।। हिंदुभूमी की हम संतान ।।
- हिंदूभूमी की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान
नील गगन में लेहरायेंगे भगवा अमर निशान ।।ध्रु।।
- स्वार्थ छोडकर सब अपना माया ममता का सपना ।
नींद हमारी छोडे हम आगे कदम बढायें हम ।
कदम कदम पर हिल मिल गाये यह स्फुर्ती का गान ।।१।।
- रामचंद्र की भूमी है यह नंदलाल की भूमी है यह ।
गद्दारोका काम नही है मक्कारोंका स्थान नही है ।
देशभक्त और नरवीरोंका प्यारा हिंन्दुस्थान ।।२।।
- झगडे छोडे ऐक्य करे हम धर्म संस्कृती नच भूले हम ।
इतिहासोंकी साक्षी ले हम नरवीरोंका स्मरण कर हम ।
विपत् स्थितीसे मातृभुमीका करना है उत्थान ।।३।।
- कार्य यही आसान नहीं है लेकीन डरना काम नही है ।
निशीदिनी कष्ट उठाना है कार्यपूर्ती अब करना है ।
मातृभूमीकी शान बढाने होना है बलिदान ।।४।।
🏰 श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान 🏰
🚩 गुरुवर्य श्री संभाजीराव भिडे गुरुजी
।। जय भवानी जय शिवराय ।।
📞 Share | Forward | Follow 👇